रामगढ़, जून 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का डाडी प्रखंड का 8 वां सम्मेलन मंगलवार को गिद्दी सी में संपन्न हुआ। अध्यक्षता दशमी देवी, कुलेश्वर भुईया, मथुरा महतो, अहसान अंसारी ने संयुक्त रुप से की। इसके पहले लखन लाल महतो ने झंडोतोलन किया। इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने संबोधित किया। भाकपा को मजबूत बनाने के लिए जन आंदोलन को तेज करने की अपील किया। सम्मेलन को प्रोफेसर अनवर हुसैन जिला सचिव अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के अंत में नेमन यादव को प्रखंड सचिव चुने गए। मथुरा महतो और एहसान अंसारी सहायक सचिव बनाए गए। सम्मेलन में पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार, प्रोफेसर अनवर, भुवनेश्वर ...