रामगढ़, अक्टूबर 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओें की बैठक अंचल सचिव नेमन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को गिद्दी सी में हुई। बैठक में राज्य सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित थे। बैठक में 7 नवंबर को डाड़ी प्रखंड कार्यालय समक्ष धरना प्रदर्शन करने, 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने और 21 दिसंबर को शताब्दी वर्ष का रांची समापन कार्यक्रम सफल बनाने की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही विभिन्न कोलियरी में पेलोडर बंद करके हैंड लोडिंग चालू करने की मांग की गई। इसके पहले बैठक को पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने संबोधित किया। बैठक में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में रामगढ़ जिला सचिव कयुम मलिक, भुनेश्वर महतो, कारीनाथ महतो,...