हाजीपुर, जुलाई 22 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन देसरी अंचल के पूर्व अध्यक्ष व छात्र राजनीति के चर्चित मुकेश पटेल ने वैचारिक आधार पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। राज्य सचिव का.रामनरेश पांडेय ने उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता प्रदान की। मुकेश पटेल ने कहा कि यह वापसी किसी व्यक्ति या पद की नहीं, विचार और प्रतिबद्धता की है। जनता आंदोलन और वैचारिक की जमीन आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन और भाकपा का हिस्सा होना उनके लिए सिर्फ संगठित रहना नहीं, बल्कि उस राजनीति का हिस्सा होना है, जो वंचितों, मेहनतकशों और छात्रों की आवाज़ बनती है। हर संघर्ष में हर मोर्चे पर विचार और आंदोलन के साथ खड़ा रहने की संकल्प लिया। इस मौके पर किसान सभा के महासचिव का.रामचंद्र महतो, भाकपा के वैशाली जिला सचिव का.अमित गिरी, ए...