पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- पूरनपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर जिले भर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिछले 100 वर्षों में पार्टी द्वारा किए गए संघर्षों और जनहित में निभाई गई भूमिका पर विस्तार से विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि पार्टी ने समय-समय पर विभिन्न सरकारों में भागीदारी कर जनहित और विकास के मुद्दों को मजबूती से उठाया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीतांबर दास वर्मा, मोइन खान, मुनव्वर अली, दिगंबर देव, भीमसेन शर्मा, बालक राम भोजवाल, राधेश्याम, सतीश चंद्र पांडे और मंगली प्रसाद ने पार्टी के सौ वर्षों के संघर्ष, आंदोलनों और विकासात्मक कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मजदूर, किसान और आम जनता के अधिकारों के लिए लगातार संघर्...