बेगुसराय, मई 10 -- बीहट, निज संवाददाता। भारतीय कबड्डी टीम प्रशिक्षण कैंप के लिए बीहट की रिया का चयन किया गया है। बीहट जागीर टोला निवासी सिंकदर कुमार सिंह तथा वैजन्ती देवी की पुत्री रिया का चयन आगामी महिला कबड्डी विश्वकप वास्ते भारतीय कबड्डी टीम प्रशिक्षण के लिए किया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण के सोनीपत स्थित ट्रेनिंग सेंटर में 10 से 31 मई तक खेल की तकनीक व बारीकियों से रू-ब- रू होगी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में कार्यरत बीहट की रिया का रिया का चयन इसके पहले एशियन चैम्पियनशिप के प्रशिक्षण कैंप के लिए भी किया गया था। रिया कुमारी साई सेंटर सोनीपत में पहले से ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। रिया के भारतीय टीम के प्रशिक्षण कैंप के लिए चयन होने पर डीएम तुषार सिंगला, डीआईजी आशीष भारती, एसपी मनीष, जिला खेल अधिकारी एश्वर्य कश्यप, जिला कबड्डी सं...