बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- भारतीय कप्तान ने कहा-मैच कड़ा था, लेकिन जीतना ज्यादा जरूरी दो गोल खारिज होने को बताया सबक बिहारशरीफ/राजगीर, हिंदुस्तान टीम। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हीरो एशिया कप राजगीर में अपने अभियान की शानदार और रोमांचक शुरुआत की है। शुक्रवार को खेले गए एक बेहद कड़े मुकाबले में भारत ने चीन को 4-3 से हरा दिया। इस करीबी जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे। जिन्होंने एक शानदार हैट्रिक लगाकर टीम को जीत दिलाई। कप्तान हरमनप्रीत ने मैच के 20वें, 33वें और 47वें मिनट में गोल दागे और चीन पर लगातार दबाव बनाए रखा। हालांकि, चीनी टीम ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंततः जीत भारत के नाम रही। मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि मैच थोड़ा कड़ा था, लेकिन जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हमने आखिरी दम तक अच्छी लड़ाई लड़ी, जो एक अच्छी बात है। उन्होंन...