नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने शनिवार को बताया कि भारतीय विमानन कंपनियों ने बोइंग और एयरबस को 1700 विमानों के ऑर्डर दिए हैं। ये ऑर्डर अभी लंबित हैं और इन विमानों के मिलने के बाद भारत को अतिरिक्त 30 हजार पायलटों की जरूरत होगी। विशाखापत्तनम में सीआईआई पार्टनरशिप समिट के दौरान नायडू ने कहा कि जैसे एक वैश्विक लॉजिस्टिक्स कंपनी फेडेक्स का अमेरिका में डेडिकेटेड हवाई अड्डा है, उसी तर्ज पर केंद्र सरकार भी देश में कार्गो हवाई अड्डों के निर्माण पर विचार कर रही है। नायडू ने यह भी बताया कि वर्तमान में भारत के पास 834 विमानों के बेड़े के लिए लगभग आठ हजार पायलट हैं, जिनमें से दो से तीन हजार सक्रिय रूप से उड़ान नहीं भर रहे हैं। मंत्री ने 1700 लंबित विमानों का हवाला देते हुए बताया कि एक विमान को उचित समय-सारिण...