नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों लोग रोजाना करते हैं और अब इसे टक्कर देने के लिए भारत का अपना ऐप Arattai पेश हुआ है। इस ऐप को Zoho ने डिवेलप किया है और सोशल मीडिया पर इसे 'WhatsApp Killer' कहा जा रहा है। खास बात यह है कि इस ऐप में कुछ ऐसे फीचर्स मिल रहे हैं, जो WhatsApp में भी नहीं मिलते। आइए आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं।Meetings यूजर्स को वीडियो कॉलिंग का विकल्प तो वॉट्सऐप में मिलता है लेकिन Arattai ऐप में अलग से Meetings ऑप्शन मिल रहा है। यह सीधे-सीधे Google Meet और Zoom जैसे प्लेटफॉर्म्स का टक्कर देता है और यूजर्स मीटिंग शेड्यूल करने के अलावा पिछली मीटिंग्स की हिस्ट्री भी देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- सेल खत्म होने से पहले मौका! Rs.20 हजार से कम ...