दिल्ली, सितम्बर 1 -- भारत में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने वाले एनजीओ 'एजुकेट गर्ल्स' को 2025 का रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड मिला है.यह पहला भारतीय संगठन है, जिसे यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला है.साल 2007 में सफीना हुसैन ने इसकी शुरुआत की थी.भारतीय एनजीओ "एजुकेट गर्ल्स" की स्थापना करने वालीं सफीना हुसैन का बचपन विषम परिस्थितियों में बीता.उन्हें गरीबी, हिंसा और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा.एक समय पर उन्हें अपना स्कूल भी छोड़ना पड़ा.उनके घरवाले कम उम्र में ही उनकी शादी करना चाहते थे, लेकिन इस कठिन समय में एक रिश्तेदार ने उनकी मदद की, जिसके चलते वो अपनी पढ़ाई पूरी कर पाईं.सफीना हुसैन ने मार्च 2024 में द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में यह जानकारी साझा की थी. सफीना हुसैन ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अपनी ग्रैजुएशन पूरी की और उसके बाद सैन फ्रांसिस्क...