कानपुर, मार्च 10 -- कानपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नाम व रजिस्ट्रेशन को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद इससे जुड़े व्यापारियों ने नया संगठन बनाया है। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नाम से गठित संगठन का प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा को बनाया गया है। सोमवार को ऑनलाइन प्रांतीय बैठक मे 60 से आधिक ज़िलों के व्यापारी नेताओं ने ज्ञानेश को मनोनीत किया। प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रांतीय पदाधिकारियों व सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा अप्रैल में की जाएगी। अप्रैल में ही प्रांतीय व्यापारी महासम्मेलन भी होगा। कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से चल रहा श्रीअन्न जागरूकता अभियान जारी रहेगा। होली में एसजीएसटी व फूड विभाग की ओर से व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। जिलाध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह ने कहा कि जिला कमेटी ...