लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नेपाल से आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय उद्यमियों को नेपाल में संयुक्त उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया। इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश चैप्टर, पीएचडीसीसीआई की ओर से पीएचडी हाउस में आयोजित संवाद सत्र में नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रदेश से आए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने उद्यमियों को यह आमंत्रण और आश्वासन दिया। संवाद सत्र का उद्देश्य क्षेत्रीय आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करना, कृषि, आतिथ्य, हर्बल तथा लकड़ी-आधारित उद्योगों में सीमा पार निवेश के अवसरों को तलाशना था। सत्र के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय उद्यमियों को संयुक्त उद्यमों और व्यापारिक साझेदारियों की खोज के लिए आमंत्रित किया। नेपाल सरकार के पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की। पीएचडीसीसीआई, उत्...