लातेहार, जुलाई 13 -- चंदवा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंदवा की ओर से गायत्री शक्तिपीठ परिसर में गुरू पूर्णिमा उत्सव सह गुरू दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवा ध्वजारोहण व गुरु दक्षिणा अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में बौद्धिक देते हुए प्रांत के अधिकारी संजीत ने कहा कि भारतीय इतिहास गुरू-शिष्य संबंधों की अनगिनत गाथाओं से भरा पड़ा है। इन सजीव गुरूओं के साथ एक गुरू ऐसा भी है जो शाश्वत सत्य, बलिदान और सदा विजयी भाव के प्रतीक के रूप में आज भी मातृभूमि प्रेमियों के हृदय में विराजमान है। वो गुरु कोई देहधारी व्यक्ति नहीं बल्कि परम पवित्र भगवा ध्वज है। जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरु के स्थान पर आरूढ़ किया है। संघ में यह कार्यक्रम प्रारंभिक काल से करने की परंपरा रही है। खंड चंदवा के राजेश चंद्र पा...