लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को कहा कि भारतीय इंजीनियरों ने देश और दुनिया बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। वह सोमवार को विश्वेश्वरैया सभागार में यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभियंता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सर एम. विश्वेश्वरैया को याद करते हुए लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने उन्हें आधुनिक भारत का विश्वकर्मा बताया। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारत विश्वेश्वरैया के ही बताए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। वह भारत में तकनीक के ध्वजवाहक थे। उन्होंने नदियों के बांध, ब्रिज और पीने के पानी की योजना आदि को कामयाब बनाने में अविस्मरणीय योगदान दिया। देश में भारतीय अभियंताओं की दुनिया में अलग ही पहचान है। हमारे अभियंताओं के पास नई ताकत है, नई चेतना...