नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई खत्म नहीं हुई है। खबर है कि भारत सरकार अब पाकिस्तान के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद NSC की बैठक में पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए हवाई क्षेत्र पर रोक लगा दी थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि भारत सरकार पाकिस्तानी जहाजों की बंदरगाहों पर आने पर भी रोक लगा सकती है। साथ ही पाकिस्तानी विमानोंकी भी हवाई क्षेत्रों में एंट्री बैन कर सकता है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हो रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी हमले के आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...