आदित्यपुर, मई 12 -- गम्हरिया, संवाददाता। भारतीय आदिवासी भूमिज समाज की बैठक में एकता पर बल दिया गया। बिकानीपुर ग्राम में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता समाज के केंद्रीय संगठन सचिव देवनाथ सरदार ने किया। सरदार ने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए उसकी एकजुटता आवश्यक है। इसलिए सबसे पहले एकजुट होकर लोगों में जागरूकता लाना होगा। मौके पर उपस्थित खिरोद सरदार ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए शिक्षा और समाज मे फैले कुरीतियों को भी दूर करना जरूरी है। बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए। साथ ही, आगामी 27 जुलाई को समाज के सरायकेला-खरसावां जिला व गम्हरिया प्रखंड कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। इस मौके पर कालीचरण सरदार, बुद्धेश्वर सरदार, अजीत सिंह सरदार, रमेश सरदार, भरत भूमिज, अनिल सरदार, प्रेमचंद सरदार समेत काफी संख्या में समाज के लोग ...