औरंगाबाद, अगस्त 14 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में आईक्यूएसी एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास आज़ादी से अब तक विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. एम.एस. इस्लाम के निर्देशानुसार किया गया। सहायक प्राध्यापक डॉ. निर्भय राजवंशी ने स्वतंत्रता के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की ऐतिहासिक यात्रा, चुनौतियों और उपलब्धियों पर विचार प्रस्तुत किए। मुख्य वक्ता वरीय सहायक प्राध्यापक डॉ. ज्योतिष कुमार ने जीडीपी एवं राष्ट्रीय आय की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए पंचवर्षीय योजना, हरित क्रांति, उदारीकरण, वैश्वीकरण और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण चरणों पर विस्तार से चर्चा की। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देव प्रकाश ने कुटीर एवं ग्रामीण उ...