नई दिल्ली, अगस्त 29 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर किए गए 'डेड इकॉनॉमी' वाले तंज पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जवाब दिया गया है। ट्रंप की तरफ से लगाए गए मृत अर्थव्यवस्था के आरोपों को खारिज करते हुए कैनबरा ने कहा है कि उनका देश भारत को शानदार अवसरों से भरे देश के रूप में देखता है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाएं मृत हैं। क्वाड में भारत और अमेरिका दोनों के सहयोगी देश ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डॉन फैरेल ने ट्रंप की टिप्पणी का कड़े शब्दों में विरोध किया। इतना ही नहीं फैरेल ने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर दबाव बनाने के लिए अनियमित तरीके से लगाए जा रहे टैरिफ का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टैरिफ के खिलाफ है, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया पर हो या फिर...