मिर्जापुर, फरवरी 27 -- जमालपुर। क्षेत्र के डोहरी गांव निवासी किसान के पुत्र बलदाऊ सिंह ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) बेंगलुरु में ग्रुप सी में अस्सिटेंट के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परीक्षा वर्ष 2022 एवं साक्षात्कार 20 सितंबर 24 को हुआ था। 19 फरवरी को घोषित परीक्षा परिणाम में कामयाबी हासिल कर परचम लहराया। मां मनावती देवी गृहिणी है। बलदाऊ ने हाईस्कूल की परीक्षा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी से एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा तुलसी विद्या निकेतन से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था। गाजियाबाद के एक निजी इंजीनियरिंग से बीटेक और एमटेक की परीक्षा आईटीआई धनबाद से वर्ष 2020 में प्रथम श्रेणी में हैं। दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। कामयाबी पर ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह, आनंद सिंह बंटू, ग्राम प्रधान अमरन...