नई दिल्ली, जुलाई 31 -- पाकिस्तान के बड़बोले पूर्व क्रिकेटर और भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए कुख्यात शाहिद अफरीदी को अब शायद अंदाजा हो गया होगा कि भारतीय किस मिट्टी के हैं। उन्हें अंदाजा हो गया होगा कि भारत और भारतीयों से पंगा नहीं। वह जो कहते हैं, करके दिखाते हैं। अफरीदी मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहे थे। ताना मार रहे थे लेकिन आखिर में खुद अपना सा मुंह लेकर रह गए। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लीग स्टेज में जब इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ मैच का बहिष्कार किया था तब अफरीदी को लगा था कि लीग स्टेज है तो छोड़ दिया। नॉकआउट मैच होता तब इतना कड़ा फैसला थोड़े लेते। सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद तो उन्होंने यह कहकर भारत को शर्मिंदा करने की कोशिश की कि सेमीफाइनल में तो खेलेंगे ही। उन्हें हमसे ही खेलना है। किस मुंह से अब खेलेंगे। بھارت سیمی ف...