नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में बढ़ता तनाव, खराब जीवनशैली , खानपान की गलत आदतें, और वर्कआउट की कमी, लोगों के लिए सेहत से जुड़ी कई गंभीर चुनौतियां साथ लेकर आ रही हैं। हाल ही में 'द लांसेट' जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, साल 2000 से 2019 के बीच 204 देशों में गैर-संचारी रोगों (NCDs) से होने वाली मौतों का विश्लेषण किया गया है। जिसमें पता चला कि एक तरफ जहां वैश्विक स्तर पर इन बीमारियों से होने वाली मौतों की संभावना में कमी आई है, वहीं भारत में यह संभावना बढ़ी है। जिसका मतलब है कि भारत में 2010 और 2019 के बीच कैंसर, मधुमेह, और हृदय रोग जैसे NCDs से होने वाली मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। बता दें, NCDs में हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह और श्वसन संबंधी पुरानी बीमारियां शामिल हैं। यह शोध विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के शोध...