नई दिल्ली, अगस्त 12 -- उत्तरी पश्चिमी यूरोपीय देश आयरलैंड में भारतीयों पर नस्लभेदी हमलों की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी के बाद आयरलैंड के राष्ट्रपति ने इसकी कड़ी निंदा की है। आयरिश राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस ने मंगलवार को एक बयान में इन हमलों को नफरती और देश के मूल्यों के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा है कि भारतीयों ने आयरलैंड के विकास में अहम भूमिका निभाई है और इस तरह के हमले स्वीकार्य नहीं हैं। बयान में हिगिंस ने देश में भारतीय समुदाय के योगदान के प्रति कृतज्ञता जताते हुए बिजनेस, नर्सिंग और अन्य क्षेत्रों में उनकी भूमिका पर जोर डाला। उन्होंने कहा, "आयरलैंड के राष्ट्रपति के रूप में, मैं इस तनावपूर्ण समय में, आयरलैंड में रहने वाले भारतीय समुदाय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं। इस समुदाय ने आयरिश जीवन के अनेक पहलुओं में अपार यो...