विशेष संवाददाता, मई 16 -- तुर्किये और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में आने के बाद भारत में इन दोनों देशों को लेकर नाराजगी बढ़ गई है। इसका सीधा असर पर्यटन क्षेत्र पर देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत से इन दिनों तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा की योजना बना रहे लगभग 15 हजार पर्यटकों में से अब तक करीब 85 फीसदी यानी 10 हजार से अधिक लोगों ने अपनी बुकिंग रद कर दी है। इनमें केवल आगरा से तुर्किये के लिए 1500 और अजरबैजान के लिए 600 लोगों ने बुकिंग कराई थी, जिन्हें अब निरस्त कर दिया गया है। पर्यटकों को विकल्प के रूप में यूरोप, सिंगापुर, बैंकाक और दुबई की यात्राएं सुझाई जा रही हैं। इन स्थलों के लिए नई बुकिंग शुरू हो चुकी है। तुर्किये लंबे समय से भारतीय पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थल रहा है। इसका आधा हिस्सा एशिया में और आधा यूरोप में होने से पर्यटक...