नई दिल्ली, जुलाई 1 -- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited-HMIL) ने जून 2025 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने इस महीने कुल 60,924 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है, जिसमें से 44,024 यूनिट्स घरेलू बाजार और 16,900 यूनिट्स का निर्यात किया गया है। यह पिछले साल जून 2024 के 64,803 यूनिट्स की तुलना में लगभग 6% की गिरावट है। खास बात यह रही कि घरेलू बाजार में कंपनी को 12% तक की गिरावट का सामना करना पड़ा, जबकि एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी देखने को मिली। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ये 7-सीटर कार बनी भारत की सबसे सेफ MPV, सेफ्टी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टारSUV बनी बिक्री की रीढ़ हुंडई (Hyundai) के लिए SUV सेगमेंट एक मजबूत आधार साबित हुआ। जून 2025 में कंपनी की घरेलू बिक्री का 67.6% हिस्सा SUVs का र...