रांची, फरवरी 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अमेरिका के द्वारा निर्वासित भारतीयों को हथकड़ी लगा लाए जाने पर झामुमो ने केंद्र सरकार को घेरा है। झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के इतिहास में यह शर्मनाक दिन है, जब देश के नागरिकों को हथकड़ी लगा, कमर में सिकड़ बांध सेना के विमान से भारत लाया गया। सुप्रियो ने कहा कि 2014 में जब से एनडीए की सरकार केंद्र में बनी, रोजगार समाप्त हुए। रोजगार की तलाश में किसी तरह लोग अमेरिका, कनाडा, खाड़ी देशों में जाने लगे। 2014 से 24 तक लगभग 50 हजार लोगों ने भारतीय नागरिकता त्यागी है। मोदी के कार्यकाल में आर्थिक अपराधी देश से बाहर चले गए, भारत सरकार मुंह देखती रही। आजतक चली आ रही विदेश नीति को वर्तमान सरकार ने ताक पर रख, इसे इवेंट बना दिया। सुप्रियो ने कहा कि उन्हें हेमंत सोरेन से सिखना चाहिए कि क...