नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- डोनाल्ड ट्रंप के एच1बी वीजा फीस के आदेश के बाद काफी अफरा-तफरी मची थी। सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तो कुछ भारतीय यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया था। यह सब तब हुआ जब विमान उड़ान भरने ही वाला था। इसके चलते उड़ान में तीन घंटे की देरी भी हुई। अब इस विमान में सवार एक यात्री ने उस दिन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि नए एच1बी वीजा के लिए एक लाख डॉलर की फीस चुकानी होगी। शुरुआत में इसको लेकर काफी ज्यादा कंफ्यूजन था, जिसके चलते बड़े पैमाने पर हड़कंप जैसी स्थिति बनी। एमिरेट्स की उड़ान में शामिल एक यात्री ने सोशल मीडिया पर कुछ विजुअल साझा किए हैं। इसमें लोग विमान से उतरते हुए दिख रहे हैं, और उन्हें अमेरिका लौटने की चिंता सता रही है। एक वीडियो में, यात्री गलियो...