वॉशिंगटन, अक्टूबर 10 -- एच-1बी वीजा की फीस 1 लाख डॉलर किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अब कुछ और कदम उठाने की तैयारी में है। फीस में इजाफे का अर्थ है कि किसी भारतीय को यदि अमेरिका में नौकरी के लिए एच-1बी वीजा लेना है तो 80 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी। इस वीजा का लाभ उठाने वाले लोगों में भारत, चीन जैसे देशों के लोग बहुतायत में हैं। कहा जाता है कि करीब 70 फीसदी तो भारतीय ही हैं, जो इस वीजा का लाभ लेते रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा झटका भी भारतीयों को ही लगेगा। इस बीच खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन कुछ और सख्तियां भी लगा सकता है। इसके तहत कुछ अतिरिक्त नियम भी बनाए जा सकते हैं कि कौन एच-1बी वीजा का फायदा उठा सकेगा और कैसे कंपनियां इस परमिट का इस्तेमाल कर सकेंगी। यह भी तय किया जाएगा कि कौन व्यक्ति एच-1 बी वीजा के तहत योग्य हो सकता है। अमे...