चतरा, फरवरी 8 -- चतरा, संवाददाता। चतरा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अमेरिका द्वारा निर्वासित भारतीयों को अपमानित कर वापस भेजे जाने का विरोध किया। इस दौरान प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और विदेश मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। अपने संबोधन में कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक ने कहा कि अमेरिका द्वारा इस प्रकार से भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाना किसी तरह से ठीक नहींं है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकरण पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और विदेश मंत्री की चुप्पी देश के लिए खतरा है । मौके पर कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना कासिम, जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह, मोहम्मद इकबाल, कार्यालय प्रभारी सैयद अजीमुद्दीन ख्वाजा, अब्...