नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- बांग्लादेश के कट्टरपंथी छात्र संगठन 'इंकलाब मंच' ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को चार सूत्री अल्टीमेटम जारी किया है। संगठन के संस्थापक और प्रवक्ता शरीफ उस्मान बिन हादी की हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई की मांग करते हुए संगठन ने बांग्लादेश में काम कर रहे सभी भारतीय नागरिकों के वर्क परमिट को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। संगठन की मांग के बीच भारत के पूर्व राजनयिक ने बांग्लादेश की पोल खोल दी। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में कोई भारतीय मजदूर नहीं है बल्कि वे लोग हैं जो उलटा उनको ही काम देते हैं। पूर्व भारतीय राजनयिक अनिल त्रिगुनायत ने इंकलाब मंच की मांगों और भारत में बांग्लादेशी उच्चायुक्त को तत्काल वापस बुलाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बांग्लादेश को अपनी आंतरिक समस्याओ...