वॉशिंगटन, दिसम्बर 18 -- अमेरिका के लिए एच-1बी और एच-4 वीजा के लिए इंटरव्यू की राह देख रहे भारतीयों की उम्मीदों पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक इन अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तारीख अब अक्टूबर 2026 तक के लिए टल गई है। इससे पहले इन इंटरव्यू को फरवरी और मार्च 2026 के लिए टाला गया था। डेक्कन क्रॉनिकल के अलावा अमेरिकी मीडिया संस्थान अमेरिकन बाजार में भी वीजा अप्लीकेंट्स के इंटरव्यू की डेट टलने की बातें कही हैं। इन हालात के बाद जनवरी और फरवरी 2026 में वीजा इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले भारतीय अपनी बुकिंग्स कैंसिल करा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इंटरव्यू री-शिड्यूल होने के बाद इन्हें और पहले की तारीख मिल जाएगी। बता दें कि हाल के हफ्तों में, अमेरिकी कांसुलेट्स ने कई आवेदकों को सूचित किया कि दिसंबर और जनवरी के लिए...