नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- Samsung Galaxy S25 FE Launched in India: सैमसंग ने गुरुवार को हुए गैलेक्सी इवेंट में Samsung Galaxy Tab S11 series के साथ एक धांसू स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S25 FE की। कंपनी ने इस फोन को वैश्विक बाजारों के साथ भारत में भी लॉन्च किया है। यह फोन सैमसंग के अपने एक्सीनॉस 2400 चिपसेट और 8GB रैम से लैस है। इसमें 50-मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा और 12-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन को सात साल तक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और सिक्योरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। इसमें 4900mAh की बैटरी है जो वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन मौजूदा गैलेक्सी S25 सीरीज में शामिल हो गया है, जिन्हें सैमसंग ने इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। कितनी है नए फोन ...