नई दिल्ली, मई 2 -- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल 2025 में करीब 1.80 लाख गाड़ियां बेचीं। इस दौरान कंपनी को घरेलू बिक्री के साथ एक्सपोर्ट में भी ग्रोथ मिली। दरअसल, अप्रैल 2025 में घरेलू, OEM और निर्यात बिक्री सहित कुल 1,79,791 यूनिट की बिक्री की। यह अप्रैल 2024 की तुलना में लगभग 7% की ग्रोथ को दिखाता है। अप्रैल 2024 में कंपनी की सेल्स का आंकड़ा 1,68,089 यूनिट रहा था। घरेलू पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति ने अप्रैल 2025 में 1,38,704 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने 1,37,952 यूनिट की तुलना में लगभग स्थिर थी। मिनी सेगमेंट की बिक्री (ऑल्टो और एस-प्रेसो) एक साल पहले 11,519 यूनिट से घटकर 6,332 इकाई रह गई। हालांकि, बलेनो, स्विफ्ट, वैगनआर, डिजायर, इग्निस और सेलेरियो जैसी कॉम्पैक्ट कारों ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। इ...