नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- ओप्पो फाइंड X9 सीरीज इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च होगी, और कंपनी ने आखिरकार इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। इस लाइनअप में फाइंड X9 और फाइंड X9 प्रो मॉडल शामिल होने की उम्मीद है, जो दोनों ही चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। ओप्पो का दावा है कि फाइंड X9 सीरीज में हैसलब्लैड के साथ मिलकर बनाया गया ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा और इसमें 200 मेगापिक्सेल का "अल्ट्रा क्लियर" कैमरा होगा। इसके एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड कलरओएस 16 के साथ आने की उम्मीद है।भारत में इस दिन आ रहे Oppo Find X9 Series फोन एक्स एक पोस्ट में, ओप्पो ने घोषणा की है कि उसकी Find X9 सीरीज भारत में 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी। कंपनी ने भारत में लॉन्च के लिए एक लाइव इवेंट निर्धारित किया है, जिसे कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल, वेबसाइट और ओप्प...