हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- लालकुआं, संवाददाता। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर में शनिवार को इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता ब्रेनवेव 3.0 आयोजित की गई। इसमें कुमाऊं के 140 से अधिक स्कूलों के करीब 24 हजार विद्यार्थियों ने पहले चरण में भाग लिया। भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल दूसरे और एसएमएस दत्ता मेमोरियल नोसगे पब्लिक स्कूल खटीमा तीसरे स्थान पर रहा। सांत्वना पुरस्कार इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी के डॉ. अभिनव चंदेल और संदीप अभिषेक को मिला। मुख्य अतिथि कैनरा बैंक के एजीएम संतोष के. पांडे ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...