संभल, नवम्बर 11 -- भारतीय इतिहास संकलन समिति के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150वें वर्षगांठ अवसर पर सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, प्रबंध समिति और समिति के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् के गायन से हुई। इस अवसर पर समिति के जिला संरक्षक अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि वंदे मातरम् भारत और भारतीयता की आत्मा है। यह गीत देशभक्ति, बलिदान और मातृभूमि के प्रति प्रेम का प्रतीक है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सदस्य संजय मिश्रा ने कहा कि वंदे मातरम् प्रत्येक देशवासी का अभिमान है और इस गीत की 150वीं वर्षगांठ हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। इस मौके पर विजेंद्र सिंह, निरंकार गंगवार, सौरव सोमवंशी, आश...