गोड्डा, फरवरी 16 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। भारतीकित्ता गांव में विश्व स्तरीय संतमत सत्संग की तैयारी जोरों पर है। कार्यक्रम का आयोजन 17 और 18 फरवरी को होगा। विराट आयोजन की तैयारी में लोग जुटे हुए है। पंजवारा-गोड्डा मुख्य मार्ग एनएच 333 ए के किनारे भारतीकित्ता मोड़ पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। तैयारी में मजदूर दिन रात काम कर रहे है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सत्संग में हरिद्वार विद्यापीठ से स्वामी व्यासानंद जी महाराज पधारेंगे। प्रातः 6 बजे से भजनकीर्तन,स्तुति ग्रन्थपाठ,प्रवचन एवं आरती होगी।जबकि अपराह्न 2 बजे से भजनकीर्त्तन,स्तुति ग्रन्थपाठ, प्रवचन एवं आरती होगी। यूट्यूब चैनल एमएमभीएम संतमत पर भी सत्संग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि यहां पर लाखों सत्संग प्रेमियों के ठहराव और भोजन का भी व्यवस्था की जा र...