जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- भारत स्काउट और गाइड पूर्वी सिंहभूम आम बागान साकची में पांच दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान का शिविर सर्व धर्म प्रार्थना के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ। यह शिविर 7 नवंबर से प्रारंभ हुआ जिसमें सीक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, डीबीएमएस, मोतीलाल नेहरू, चिन्मय बिस्टुपुर ,राजेंद्र विद्यालय एवं एडीएल इंग्लिश स्कूल कदमा के 70स्काउट एवं गाइड्स ने भाग लिया। जांच में स्काउट मूवमेंट ,बीपी के व्यायाम ,योग , व विसल सिग्नल ,ड्रिल पेट्रोल गेम ,रस्सी नोट्स , लेसि़ग, सेवा ,फर्स्ट एड ,जल संचय, अतिथि सत्कार और कम्युनिकेशन प्रथम सोपान में तथा पायनियरिंग, रेसिंग, फायर, कुकिंग, कंपास, फर्स्ट एंड, ऐस्टीमेशन आउटडोर एक्टिविटी, युसऑफ़ कंप्यूटर एवं इंटरनेट, वेज एवं देश भक्ति आदि की जांच द्वितीय सोपान के लिए किया गया। सिविर प्रधान जिला संगठन आयुक्त न...