रांची, जुलाई 10 -- खलारी, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में गुरुवार को महर्षि वेदव्यास जयंती के साथ गुरु पूर्णिमा मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह और विद्यालय प्रबंधकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और गुरु महिमा के गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि भारतवर्ष गुरु परंपरा का द्योतक है, तभी तो भारतवर्ष को विश्व गुरु की मान्यता प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि आषाढ़ पूर्णिमा को भगवान वेदव्यास का जन्म हुआ था। उन्हीं वेदव्यास जी की जयंती आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाई जाती है। श्री सिंह ने कहा कि भारतवर्ष गुरु प्रधान देश है, सब जानते व मानते भ...