भभुआ, दिसम्बर 11 -- पेज चार की लीड खबर भारतमाला में कैमूर के किसानों का 6.41 करोड़ भुगतान लंबित पौने पांच करोड़ एनएचआई के जीएम व डेढ़ करोड़ पीडी स्तर पर है लंबित किसानों को अधिग्रहित भूमि की अब तक एक अरब पांच करोड़ का भुगतान ग्राफिक्स 1.75 अरब रुपये करीब मुआबजे की राशि किसानों को करनी है भुगतान 1.05 रुपये लगभग कैमूर के किसानों को अबतक किया गया है भुगतान भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतमाला परियोजना के तहत कैमूर जिले में हो रहे वाराणसी-कोलकत्ता एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि की किसानों को राशि भुगतान की गति धीमी चल रही है। किसानों का जीएम स्तर पर मुआबजा भुगतान की राशि चार करोड़ 92 लाख, 56 हजार 545 एवं परियोजना निदेशक के स्तर पर करीब एक करोड़ 48 लाख, 56 हजार 545 लंबित पड़ा हुआ है। वहीं एनएचआई के द्वारा जिले के किसानों को अब तक एक अरब प...