रांची, अक्टूबर 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी के चाड़ू गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पूर्व विधायक रामकुमार पाहन के नेतृत्व में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि भारत माला प्रोजेक्ट द्वारा सिकिदिरी के हेठ नगड़ू और ऊपर नगड़ू गांव में अंडरपास के अगल-बगल सर्विस रोड नहीं बनाई जा रही है। सर्विस रोड नहीं होने से ग्रामीणों को खेतों, मंदिर और अपने घरों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से वार्ता कि गई थी, परंतु इसके बाद किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। सर्विस रोड नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश है। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे दिल्ली जा रहे हैं, इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत...