भभुआ, मई 29 -- पेज चार की खबर भारतमाला परियोजना के ऑन द स्पॉट बन रहे एलपीसी का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण अपर समार्हता ने सम्बधित अफसरो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शीघ्रतापूर्वक निष्पादित करना प्रशासन की प्राथमिकता भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेश के आलोक में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत आने वाले पांच अंचलों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को गति देने हेतु ऑन द स्पॉट चलंत शिविरों के माध्यम से अंचल अधिकारियों द्वारा स्थल पर ही भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी) निर्गत किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर समाहर्ता, कैमूर, ओमप्रकाश मंडल द्वारा चांद अंचल में चल रहे एक ऐसे शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी सहित संबंधित राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया कि...