रामगढ़, दिसम्बर 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। भारतमाला परियोजना के तहत ओरमांझी से जेनामोड़ बोकारो तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस फोरलेन सड़क का निर्माण सुरक्षित ढ़ंग से आम रास्ते से ऊंची कर के बनाया जा रहा है। ताकि कोई भी सड़क में प्रवेश न कर सके। ऐसे में कई गांव एक दूसरे से कट गए हैं। सड़क के निर्माण से गोला प्रखंड के पुरबडीह पंचायत के रायपुरा गांव के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली, सांसद मनीष जायसवाल, विधायक ममता देवी, उपायुक्त रामगढ़ व अनुमंडल पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त पत्र प्रेषित कर कहा है कि रायपुरा समेत बाघाकुदर, कोनारडीह, कुजूकलां, साड़म, कोराम्बे, हेसल, कुसमाजारा, मोहनबेड़ा, नाव...