जोधपुर, नवम्बर 3 -- राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी इलाके में रविवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे के बाद पूरे शहर में मातम पसरा हुआ है। देवउठनी एकादशी के दिन कपिल मुनि के दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं। हादसा इतना भयावह था कि टेम्पो ट्रैवलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और लाशें सड़क पर बिखर गईं। सोमवार को जब जोधपुर के सूरसागर इलाके में अंतिम संस्कार शुरू हुआ तो पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। मोक्ष धाम में एक साथ 12 चिताएं जलती देख हर आंख नम हो उठी। मृतकों में एक ही परिवार के सात सदस्य शामिल थे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी मोक्ष धाम पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी। नैणची बाग के ...