चंदौली, जून 21 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। भारतमाला परियोजना एक्सप्रेस वे के निर्माण के विरोध में किसानों ने शुक्रवार को फिर धरना जारी कर दिया। हालांकि गुरुवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने धरना दे रहे लोगों को समझाकर मामले को खत्म कराया था लेकिन शुक्रवार को रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे सांसद वीरेंद्र सिंह और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने लोगों से कहा कि उनकी मांगों को पूरा कराया जाएगा। सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक एक्सप्रेस वे से प्रभावित लोगों को मुआवजा और पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनके भवनों को तोड़ा नहीं जाना चाहिए। इस परियोजना में सदर तहसील और पीडीडीयू नगर तहसील के कुल 22 गांव प्रभावित हो रहे हैं। रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अभिषेक ...