बांदा, अगस्त 12 -- बांदा। संवाददाता जनपद में मंगलवार को जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई। पुलिस लाइन से निकाली गई तिरंगा यात्रा को आयुक्त अजीत कुमार ने झंडी दिखाई। जोकि वंदेमातरम, भारतमाता की जय के नारों के साथ विकास भवन, महाराणा प्रताप चौराहा एवं पंडित जेएनपीजी कॉलेज होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई। इस दौरान डीआईजी राजेश एस, डीएम जे. रीभा, एसपी पलाश बसल, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा कल्लू सिंह राजपूत के साथ जीआईसी, आर्यकन्या इण्टर कॉलेज, आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज, आदर्श शिक्षा निकेतन, खानखाह इण्टर कॉलेज, जीजीआईसी आदि विद्यालयों की छात्राएं शामिल रहीं। भाजपा ने पार्टी कार्यालय पीली कोठी से तिरंगा यात्रा निकाली। जोकि बाबूलाल चौराहे से अमर टाकीज रोड होते हुए चौक बाजार, महेश्वरी देवी ...