सिद्धार्थ, नवम्बर 3 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज क्षेत्र के पौराणिक स्थल में शुमार भारतभारी में रविवार को एक पखवारे तक चलने वाले मेले का उद्घाटन एसडीएम राजेश कुमार ने चेयरमैन चंद्र प्रकाश चौधरी सहित अन्य जिम्मेदारों के मौजूदगी में किया। प्रशासन की देखरेख में चलने वाले मेले को लेकर एसडीएम ने दावा किया कि यहां के विकास को लेकर हर स्तर से प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी के सहयोग का आह्वान किया। मेले के शुभारंभ अवसर पर भजन गायक शुभम पाठक के अलावा राजस्व निरीक्षक रमेश चंद्र श्रीवास्तव व उनकी पूरी टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया। इसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि भारतभारी का इतिहास कई कालखंडों को समेटे हुए हैं। नगर पंचायत सृजन के बाद यहां विकास कार्य ते...