सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। ऐतिहासिक भारत भारी मेला पूरे शबाब पर है। रात के समय झूलों व दुकानों पर लगी रंग बिरंगी लाइटों से आसमान को जगमग करते दिखाई दे रहे हैं। मेला में इतना उत्साह है कि बच्चों संग बड़े देर रात तक झूलों का आनंद ले रहे है। काला जादू, मौत का कुआं ,मदारी आदि दर्शकों को देर रात्रि तक बांधे रखता है। प्रशासन व पुलिस शांति व्यवस्था को लेकर नजर बनाए हुए है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नगर पंचायत भारत भारी स्थित भरत कुंड सरोवर तट पर आयोजित होने वाला 15 दिवसीय मेला वर्षों पुराना है। क्षेत्रीय लोग इस मेला को लेकर प्रतिक्षारत रहते है। जिस दिन यहां मेला शुभारंभ होता है उसी दिन से लोग भ्रमण करने के लिए पहुंचने लगते है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान व शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने भारी संख्या में श्रद्धालुओं ...