गंगापार, दिसम्बर 8 -- भारतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा भारतगंज स्थित दरगाह शरीफ तैय्यब मियां के प्रांगण में सोमवार से 24वां उर्स तैय्यबी एवं जश्ने दस्तारबंदी का दो दिवसीय कार्यक्रम श्रद्धा और अकीदत के माहौल में शुरू हो गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार की रात आयोजित नातिया मुशायरा में प्रसिद्ध शायरों ने अपने कलाम से समां बांध दिया। शायर मोहम्मद अली फैजी बराव, जाकिर इस्माइली बहराइच, मुबारक हुसैन और अख्तर कासिफ झारखंड ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अली अहमद कादरी (रीवा, मध्य प्रदेश) एवं नियाज़ कमाली (भारतगंज) ने किया। अध्यक्षता गद्दीनशीन सैय्यद कामिल मियां कादरी ने की। दूसरे दिन मंगलवार को नूरानी बयानात किया जाएगा, जिसमें मौलाना सैय्यद आदिल देवसर (मध्य प्रदेश), मोहम्मद हम्माद रज़ा (मुरादाबाद) समेत कई उलमा-ए-किराम और सूफी एकराम ...