गंगापार, दिसम्बर 19 -- ठंड के मौसम में बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत भारतगंज कार्यालय परिसर में संचालित रैन बसेरा में ठहरने वालों के लिए तकिया, कंबल व साफ-सुथरे बिस्तर की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे सर्द रातों में लोगों को ठिठुरन से निजात मिल सके। रैन बसेरा में साफ-सफाई, रोशनी व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां रात बिताने वाले लोगों को गर्म और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर पंचायत के इस प्रयास से सड़क पर रात गुजारने को मजबूर असहाय, मजदूर और मुसाफिरों को बड़ी राहत मिली है। जावेद सभासद नितेश भारतीय, सभासद प्रतिनिधि ज़ावेद व युवा समाजसेवी अरशद सिद्दीकी नगर पंचायत कहते हैं कि रैन बसेरा गरीब और जरूरतमंदों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ईओ बंटी कुमारी ने कहा कि जब तक ठंड का असर रहेग...