गंगापार, सितम्बर 14 -- नगर की विद्युत व्यवस्था इन दिनों अव्यवस्था व लापरवाही का शिकार हो गई है। स्थिति यह है कि केवल दस दिनों के भीतर दो-दो ट्रांसफार्मर जल गए, जिससे कस्बे में सबमर्सिबल ट्यूबवेल नहीं चल पाने से पानी की दिक्कत हो गई, नगर पंचायत कार्यालय ने जनरेटर चलाकर जल आपूर्ति को संभाला। करीब दस दिन पहले नगर पंचायत कार्यालय परिसर में लगा 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया। आपात स्थिति को देखते हुए दफ्तर परिसर में रखा ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, लेकिन नया ट्रांसफॉर्मर आने से पहले ही वह भी जलकर नाकाम हो गया। इतना ही नहीं, जल निगम का 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर भी जल गया, जिसके कारण पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। फिलहाल कस्बावासियों को पंचायत कार्यालय के जनरेटर के सहारे पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।वहीं रविभूषण द्विवेदी व तौफीक कुरैशी ने कहा कि नगर में...