गंगापार, सितम्बर 10 -- लंबे इंतजार के बाद भारतगंज डाकघर में आधार कार्ड बनाने और संशोधन का काम पुनः शुरू हो गया है। विगत कई माह से यह सेवा ठप होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व मे कस्बा भारतगंज स्थित डाकघर में आधार पंजीकरण व संशोधन की सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते बीते कई महीनों से यह काम पूरी तरह बंद पड़ा था। आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार कराने को लेकर लोगों को अन्य स्थानों के चक्कर काटने पड़ रहे थे। मंगलवार से सेवा के पुनः शुरू होने पर कस्बे के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय नागरिक गुलाम हुसैन काजू और सूरज केशरी ने कहा कि आधार सुविधा के बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं, लेकिन अब डाकघर में ही यह सुविधा मिलने से काफी राहत मिलेगी।...